Publisher |
Prabhat Prakashan Pvt Ltd |
Publication Year |
2024 |
ISBN-13 |
9788197038716 |
ISBN-10 |
8197038716 |
Binding |
Paperback |
Number of Pages |
232 Pages |
Language |
(Hindi) |
Weight (grms) |
350 |
यह पुस्तक नौकरी के लिए भटकते युवाओं के मार्गदर्शन के लिए है। इसमें इंटरमीडिएट से लेकर पीएचडी, आई.आई.टी. से लेकर आई.ए.एस. तथा उद्यमियों से लेकर घरेलू महिलाओं तक के लिए नौकरी या उद्यम प्राप्त करने की कार्यविधि दी गई है | अंत में आजकल के डिजिटलीकरण के युग की आवश्यकतानुसार लगभग दो सौ वेबसाइटें भी दी गई हैं ताकि अभ्यर्थी उनके द्वारा अधुनातन जानकारी प्राप्त कर सकें। यह पुस्तक अभ्यर्थियों से अधिक उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शकों के लिए आवश्यक है ताकि वे अपने बच्चों का उनकी रुचि एवं योग्यता के अनुसार सही मार्गदर्शन कर सकें एवं नई पीढ़ी को नैराश्य से दूर रख सकें ।
आशा है कि नौकरी तलाशते युवाओं, शिक्षित बेरोजगारों, उनके अभिभावकों, मार्गदर्शकों तथा श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा यह पुस्तक 'क्या आप अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं' अपनाई जाएगी।
IAS (Retd.) Dr. Pramod Kumar Agrawal
सन् 1973 में डॉ. पी.के. अग्रवाल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएल.बी. टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएल.एम. तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून में डी.फिल. डिग्रियाँ प्राप्त कीं । डॉ. अग्रवाल सन् 1997-2002 तक विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव रहे ।हिंदी तथा अंग्रेजी के प्रतिष्ठित लेखक डॉ. अग्रवाल की अब तक 75 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अंग्रेजी में 85 लैंडयार्क सुप्रीय कोर्ट जजमेट्स, कॉन्सटीट्यूशन ऑफ इंडिया (बेयर एक्ट) तथा कमेंटरी ऑन दि कॉन्सटीट्यूशन ऑफ इंडिया तथा हिंदी में भारत का संविधान उनकी विधि क्षेत्र में अब तक प्रकाशित महत्त्वपूर्ण कृतियाँ हैं । विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत थारत का संविधान हिंदी में प्रकाशित उनकी लोकप्रिय पुस्तक है । गत तेरह वर्षों से वे उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं । इसके अतिरिक्त भारत की अग्रणी विधि फर्म खेतान एंड कंपनी में चार वर्ष तथा दिल्ली स्थित लॉ फर्म बैश ग्लोबल में नौ वर्ष तक प्रबंध साझीदार रह चुके हैं ।
IAS (Retd.) Dr. Pramod Kumar Agrawal
Prabhat Prakashan Pvt Ltd